How To Perform Navratri Pooja | नवरात्र पूजा की सरल विधि | Navratri 2022 | Rajshri Soul

2022-09-26 1

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में शक्ति पूजा करने से सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती है और जीवन मे सूख, शांति , स्मृद्धि आ जाती है। माँ दुर्गा व्यक्ति के जीवन मे अपार सफलता को दिलाती है। बहोत से लोगो को यह पुजा कैसी करनी है यह पता नहीं होता इसलिए at Rajshri Soul लेकर आया है यह विडियो। इसमें हमने आसान और सरल रूप से नवरात्र की पूजा कैसी करनी होती है यह बताया है. तो विडियो को जरूर ध्यान से देखे